Tuesday 11th of February 2025

मिल्कीपुर में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद CM योगी का पहला रिएक्शन, कर दिया ये बड़ा दावा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 08th 2025 03:48 PM  |  Updated: February 08th 2025 05:05 PM

मिल्कीपुर में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद CM योगी का पहला रिएक्शन, कर दिया ये बड़ा दावा

ब्यूरो: Milkipur Bypoll Result: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज कर ली है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने रिकॉर्ड 61 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर के साथ जीत दर्ज की है। भाजपा ने इस जीत के साथ ही पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद में हुई हार का बदला भी ले लिया है। मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सभी समर्पित पार्टी के पदाधिकारियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई। सीएम योगी ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। सीएम योगी ने कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के जीते प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान को बधाई देते हुए लिखा कि विजयी प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान जी को बधाई एवं प्रदेश की विकास यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर क्षेत्र की देवतुल्य जनता का हार्दिक अभिनंदन। साल 2027 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इन उपचुनाव में भाजपा को मिली बढ़त से भाजपा के हौंसले बुलंद हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network