उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जब चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने की वजह से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। सामने आई जानकारी के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु प्लेटफार्म पार कर दुसरे प्लेटफार्म पर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने की वजह से ये हादसा हुआ।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार रेल लाइन से प्लेटफार्म पार करने की कोशिश के दौरान वे हावड़ा-कालका मेल की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर बिखरे शवों को इकट्ठा कर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।