मिर्जापुर: पड़री थाना क्षेत्र के पड़री कपसौर हाईवे के बीच खेत में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंचे वन कर्मियों ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मरने वाले राष्ट्रीय पक्षी मोर में दो नर एक मादा है. प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा ने तेज धूप के चलते उनके मौत की आशंका जाहिर की है. बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण पता चल जाएगा.
मृत अवस्था में पाए गए मोर
मिर्जापुर चुनार के मध्य स्थित पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर हाईवे के बीच खेत में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पाए गए. मोर के मृत अवस्था में देख ग्रामीण सन्न रह गए. आसपास ही तीन मोर खेत में पड़े थे. मोरों के मरने की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दिया. मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने उनके शवों को इकट्ठा किया. मृत पड़े शवों पर चींटियां रेंग रही थी. देखने से लग रहा था कि उनकी मौत करीब एक दिन दिन पूर्व होने की आशंका जताई गई है. उनके शव को चीटियां खा रही थी. वन विभाग की टीम ने मृत मोरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया.
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि तेज गर्मी के कारण राष्ट्रीय पक्षी की मौत की संभावना है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मोरों की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.