मिर्जापुर: जिले में सोमवार सुबह एक भीषण दर्दनाक हादसा हुआ. यहां बोलेरो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 20 महिला श्रमिक घायल हो गई.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास हुआ. महेश भट्टाचार्य इंटर कॉलेज के पास ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारने के बाद हुए जोरदार आवाज़ के साथ बोलेरो पलट गई. वाहन सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर हुए हादसे को देख वाहनों की कतार लग गई. घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें विंध्याचल स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां से गंभीर मरीजों को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है.
बोलेरो चालक फरार
सड़क हादसे में घायलों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया. इनमें सुधा 16 वर्ष, जमुना देवी 50, संपति देवी 32, सुधरा देवी 40, रंजना देवी 35, उषा 45, रम्पा 60, पार्वती 17, मंशा 14, पिंकी 15, पुरविया 40, सुषमा 26, आंचल 17 वर्ष शामिल हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल रेखा 18, उर्मिला 40, संगीता 18, हीरामनि 40 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है. अस्पताल में पहुंची 7 महिला श्रमिकों का इलाज किया जा रहा है. महिला श्रमिक स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर से छानबे क्षेत्र में धान की रोपाई करने गई थी. हादसा रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ. हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अतुल राय ने बताया कि ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में महिला श्रमिक घायल हुई हैं. सभी का इलाज चल रहा है. वहीं बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं.