Wed, Oct 04, 2023

मिर्जापुर: अचानक भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार, मालिक और मजदूर दबे, एक की मौत

By  Shagun Kochhar -- August 13th 2023 06:36 PM
मिर्जापुर: अचानक भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार, मालिक और मजदूर दबे, एक की मौत

मिर्जापुर: अचानक भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार, मालिक और मजदूर दबे, एक की मौत (Photo Credit: File)

मिर्जापुर: जिले में मकान निर्माण के दौरान दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. ये घटना बल्ली का अड्डा मोहल्ले की है.


जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जनपद कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाली का अड्डा मोहल्ले में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक मकान के निर्माणाधीन नींव खोदी जा रही थी तो उसके बगल की दीवार अचानक से भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में मकान मालिक के साथ-साथ कम कर रहे दो मजदूर भी दब गए.


वहीं दीवार गिरने की आवाज से पड़ोसी बाहर निकले और मौके का नजारा देख उन्होंने शोर मचाकर मदद के लिए गुहार लगाई. जब तक दीवार को हटाकर उसमें दबे लोगों को निकाला जाता तब तक मकान मालिक भगवान दास गुप्ता की मौत हो चुकी थी. वहीं दो अन्य लोग घायल अवस्था में थे.


वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं अचानक हुए इस हादसे की वजह से परिवार में कोहराम मच गया है.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो