Thursday 3rd of April 2025

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: प्रधानमंत्री के आगमन पर शहर की इस दुकान में मिल रही है 'मोदी स्पेशल चाय'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 07th 2023 02:04 PM  |  Updated: July 07th 2023 02:04 PM

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: प्रधानमंत्री के आगमन पर शहर की इस दुकान में मिल रही है 'मोदी स्पेशल चाय'

वाराणसी: पीएम मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर पूरा यूपी बेहद उत्साहित है. पीएम के आगमन के लिए जहां पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है. वहीं शहर की जनता को भी पीएम का बेसब्री से इंतजार है. वहीं वाराणसी के मशहूर पप्पू चाय की अड़ी पर मोदी स्पेशल चाय मिल रही है.

'मोदी स्पेशल चाय'

दरअसल, 2022 में पीएम नरेंद्र मोदी मशहूर पप्पू चाय की अड़ी आए थे. विधानसभा चुनाव का वक्त था, इसी दौरान पीएम ने मशहूर पप्पू चायवाले की चाय पी थी. इसी के चलते पीएम मोदी के अबकी बार के आगमन पर यहां मोदी स्पेशल चाय दी जा रही है. पप्पू चाय वाले के बेटे मनोज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 4 मार्च, 2022 को पीएम उनकी चाय की दुकान पर आए थे. इस दौरान पीएम ने वहां लोगों के साथ देश की मौजूदा राजनीति को लेकर चर्चा भी की थी.

वहीं आज मशहूर पप्पू चाय की अड़ी पर मोदी की स्पेशल चाय मिल रही है. दुकान पर बकायदा मोदी की स्पेशल चाय का पोस्टर लगाया है. वहीं दुकान पर लोगों की भीड़ लगी है. पप्पू के बेटे मनोज ने बताया कि वो चाहते हैं कि पीएम मोदी उनकी दुकान पर आए और एक बार फिर चाय की चुस्की लें.

कई नेताओं ने चखी है इस दुकान की चाय

न केवल पीएम मोदी बल्कि मशहूर पप्पू चाय को चखने के लिए कई केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री भी आ चुके हैं. वहीं चाय की दुकान की दीवार पर पप्पू ने सभी नेताओं की तस्वीरें लगाई हैं जो उसकी दुकान पर आए थे. वहीं पीएम मोदी के साथ की तस्वीरें दीवार पर सजाई गई हैं.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network