मुरादाबाद: शुक्रवार तड़के हाईवे पर डिडौली में कोतवाली के सामने फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, हाइवे पर खराब खड़ी कार में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, हादसे के बाद डीसीएम छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार आज तड़के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर के निवासी रवि कुमार अपने 3 साथियों के साथ कार में सवार होकर नैनीताल स्थित कैंची धाम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। जब उनकी कार कोतवाली के सामने फ्लाईओवर पर पहुंची तो कार की टायर पंचर हो गया। इसके कारण फ्लाईओवर पर रुक गई। इसी दौरान पीछे से आ रही डीसीएम ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में चारों दोस्त घायल हो गए। हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर रुक गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा, जहां रवि की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक व घायलों के स्वजन भी आ गए, जबकि चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया।
आरोपी चालक की पुलिस कर रही तलाशः CO
इस हादसे को लेकर सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि फ्लाईओवर पर डीसीएम ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई है और 3 घायल हुए है, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।