ब्यूरो: UP News: संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात कराने को लेकर मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, डीजी जेल ने जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की है। जेल प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने जेल मैनुअल का पालन किए बिना ही हिंसा में गिरफ्तार हुए आरोपियों की मुलाकात स्थानीय सपा नेताओं से कराई थी।
बता दें कि बीते सोमवार को सपा विधायक नवाबजान, चौधरी समरपाल सिंह, एसटी हसन के साथ कई समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मुरादाबाद जेल जाकर संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की थी। जेल प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने सपा नेताओं को बिना पर्ची मुलाकात करवाई थी।