Friday 14th of March 2025

संभल समेत कई जिलों में मस्जिदों को ढका गया, होली से पहले पुलिस अलर्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 13th 2025 11:26 AM  |  Updated: March 13th 2025 11:26 AM

संभल समेत कई जिलों में मस्जिदों को ढका गया, होली से पहले पुलिस अलर्ट

ब्यूरो: Holi 2025: कल पूरे देश में होली का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। होली को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। प्रदेश के कई जिलों में मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है, जिससे मस्जिद पर रंग पड़ने से विवाद न हो जाए। आपको बता दें कि संभल, अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में मस्जिदें ढकी जा रही हैं।

प्रदेश की मस्जिदों और शहरों के संवेदनशील इलाकों के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है, जिससे किसी तरह की घटना न हो। इस बीच अलीगढ़ और बरेली में मस्जिदों को ढक दिया गया है।

 

बरेली और अलीगढ़ में पुलिस सतर्क

अलीगढ़ और बरेली में होली के त्योहार और रमजान के पवित्र महीने के एक साथ आने के चलते प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती है। अलीगढ़ के ऊपर कोर्ट के पास स्थित लाल मस्जिद सहित कई मस्जिदों को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में तिरपाल से ढक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है।

 

अलीगढ़ में अब्दुल करीम चौराहे और देहली गेट चौराहे पर स्थित मस्जिदों को भी कवर किया गया है। मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन के सहयोग से यह कार्य पूरा किया। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उठाया गया है। बरेली में भी मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है और संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस लगातार फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के मलुकपुर इलाके में एडीजी बरेली जोन, जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लैग मार्च किया गया है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network