Sunday 19th of January 2025

पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी को अदालत ने दी राहत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  March 28th 2023 07:32 AM  |  Updated: March 28th 2023 07:53 AM

पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी को अदालत ने दी राहत

प्रयागराज: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी के बहुचर्चित चेहरे मुख़्तार अंसारी को एसीजेएम कोर्ट लखनऊ से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के अलावा लालजी यादव, युसूफ चिश्ती और आलम 23 साल पुराने एक केस में दोषमुक्त यानी बरी कर दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ जेल में जेल कर्मियों के साथ मारपीट से जुड़ा हुआ था। इस केस में आलमबाग़ थाने में साल 2000 में आईपीसी की धारा 147, 336, 353, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी।

ये भी पढ़ें:-  बीएसपी MP की ज़मानत अर्ज़ी नामंज़ूर, गैंगस्टर एक्ट में सलाखों के पीछे है सांसद

आपको बता दें कि लखनऊ में हुए इस केस में फिलहाल सभी अभियुक्त ज़मानत पर हैं। कोर्ट ने अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि अभियुक्तों पर लगाए गए आरोप संदेह से परे साबित करने में अभियोजन असफल रहा, जिसके मद्देनज़र एसीजेएम तृतीय लखनऊ अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने सभी आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया। 

-PTC NEWS

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network