PFI पर NIA का ताबड़तोड़ एक्शन, UP, बिहार, गोवा और पंजाब के 17 ठिकानों पर रेड (Photo Credit: File)
ब्यूरो : पीएफआई कैडर पर एनआईए की छापेमारी जिन स्थानों की तलाशी ली जा रही है उनमें बिहार में 12, उत्तर प्रदेश में दो, पंजाब के लुधियाना में एक और गोवा में एक स्थान शामिल है। एजेंसी पीएफआई से जुड़ी गतिविधियों की जांच कर रही है और बिहार के दरभंगा के उर्दू बाजार में पहुंच गई है।
NIA conducts raids multiple locations in 4 states against PFI cadres
Read @ANI Story | https://t.co/Fnem1GVOnd#NIA #PFICadres #NIAraid pic.twitter.com/AT5UH2Kzvx
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और बिहार सहित भारत के कुछ हिस्सों में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है। .
जिन स्थानों की तलाशी ली जा रही है उनमें बिहार में 12, उत्तर प्रदेश में दो, पंजाब के लुधियाना में एक और गोवा में एक स्थान शामिल है। एजेंसी पीएफआई से जुड़ी गतिविधियों की जांच कर रही है और बिहार के दरभंगा के उर्दू बाजार में पहुंच गई है।
आपको बता दें कि पिछले सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई और उसके सहयोगियों को 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया था।