Wed, Oct 04, 2023

प्रशासन की लापरवाही! बरसात के पानी से भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम, मौत

By  Shagun Kochhar -- July 3rd 2023 01:17 PM
प्रशासन की लापरवाही! बरसात के पानी से भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम, मौत

प्रशासन की लापरवाही! बरसात के पानी से भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम, मौत (Photo Credit: File)

फर्रुखाबाद: जिले में प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा दो बच्चों को अपनी जान देकर भुगताना पड़ा. दरअसल, अवैध खनन कर बनाए गए गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई.


जानकारी के मुताबिक, मामला थाना नवाबगंज के गांव सलेमपुर त्यौरी का है. जहां कुंवर पाल का 12 वर्षीय बेटा अरुण कुमार अपने 10 वर्षीय भाई अतुल कुमार के साथ सुबह साढ़े नौ बजे खेतों की ओर गांव के अन्य बच्चों के साथ भैस चराने गए थे. वहीं भैस चराते समय गांव बीरपुर के पास बंद पड़े भट्टे के आसपास खोदी गई मिट्टी से बने गड्ढों में बरसात का पानी भरा देख दोनों मासूम उसमें नहाने के लिए उतर गए.


गहरा था खनन माफियाओं द्वारा बनाया गया गड्ढा

गड्ढा गहरा होने के कारण दोनों भाई उसमें डूब गए. अन्य बच्चों ने अरुण और अतुल को पानी में डूबता देख घर आकर परिजनों को जानकारी दी. वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर गड्ढों में दोनों की खोजबीन शुरू कर दी. लगभग आधा घंटे के बाद अरुण और अतुल को पानी से बाहर निकाला जा सका.


मासूमों के घर मचा कोहराम

अरुण और अतुल के मिलने के बाद परिजन दोनों को निजी चिकित्सक लेकर गए. जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों भाइयों के शव घर आते ही कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो