Wednesday 2nd of April 2025

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPLमैच देखने के लिए नई एडवाइजरी जारी, जानिए पार्किंग-डायवर्जन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 01st 2025 11:30 AM  |  Updated: April 01st 2025 11:30 AM

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPLमैच देखने के लिए नई एडवाइजरी जारी, जानिए पार्किंग-डायवर्जन

ब्यूरो: Lucknow: आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच में दर्शकों को नए नियमों का पालन करना होगा। इस स्थिति में वीवीआईपी के साथ आने वाले एस्कॉर्ट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्टेडियम या प्लाजा मॉल के सामने रूप से खड़े वाहनों को क्लैंप करके टो किया जाएगा। यातायात और सुरक्षा संबंधी मुद्दों के कारण जिला प्रशासन ने इकाना स्टेडियम परिसर और आसपास के क्षेत्र के लिए सलाह जारी की है। साथ ही, स्टेडियम में एंट्री करने के लिए टिकट की हार्ड कॉपी दिखानी होगी। मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी।

 

सिटी बसों और ई-रिक्शा रूट

सिटी और प्राइवेट बसें मैच के दौरान शहीद पथ पर हुसड़िया, सुशांत गोल्फ सिटी स्टॉप पर नहीं रुक सकेंगी। खेल के दिन ऑटो और ई-रिक्शा को शहीद पथ की सर्विस लेन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। पीएचक्यू, यूपी-112 और मैटरनिटी हॉस्पिटल के पीछे वाले रूट पर अर्जुनगंज से आने वाले ई-रिक्शा और कार अहिमामऊ से बाएं मुड़कर सवारियों को उतार और चढ़ा सकेंगे। वे जी-20 तिराहा से पीएचक्यू के सामने से होते हुए गोमतीनगर तक जा सकेंगे। सुल्तानपुर रोड से आने वाली कारों और ई-रिक्शा द्वारा यात्रियों को लुलु मॉल में उतारा जाएगा। अहिमामऊ के 0.5 किलोमीटर के भीतर यात्रियों को उतारने या चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी।

 

बड़े और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित

सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे मैच के दौरान बड़े और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। मैच के बाद रात 11 बजे खुलने वाला नो-एंट्री एरिया खुल जाएगा। जानिए किन सड़कों पर होगा डायवर्ट।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network