Sat, Apr 20, 2024

अतीक-अशरफ हत्याकांड: NHRC ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस, हत्या के मामले में मांगा जवाब

By  Shagun Kochhar -- April 18th 2023 07:10 PM
अतीक-अशरफ हत्याकांड: NHRC ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस, हत्या के मामले में मांगा जवाब

अतीक-अशरफ हत्याकांड: NHRC ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस, हत्या के मामले में मांगा जवाब (Photo Credit: File)

ब्यूरो: अतीक अहमद और अशरफ के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की खबर के बाद अब ये अपडेट सामने आया है कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में यूपी पुलिस को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांग लिया है.


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, NHRC ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में दर्ज करवाई गई शिकायतों पर संज्ञान लिया है. आयोग ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश और पुलिस आयुक्त, प्रयागराज को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है.


1. मौत की ओर ले जाने वाले सभी पहलुओं को शामिल करते हुए विस्तृत रिपोर्ट (गिरफ्तारी/हिरासत में लिए जाने का समय, स्थान और कारण)

2. मृतक के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत और प्राथमिकी की प्रति

3. गिरफ्तारी ज्ञापन और निरीक्षण ज्ञापन की प्रति

4. क्या गिरफ्तारी की सूचना परिवार/रिश्तेदारों को दी गई थी?

5. जब्ती ज्ञापन और वसूली ज्ञापन की प्रति

6. मृतक के चिकित्सा कानूनी प्रमाण पत्र की प्रति

7. सभी प्रासंगिक जीडी अर्क की प्रतियां (सभी सुपाठ्य और अंग्रेजी / हिंदी में लिखित होनी चाहिए)

8. जांच रिपोर्ट

9. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (पीएमआर की टाइप की हुई प्रति विशेष रूप से चोटों का विवरण प्रदान किया जाना चाहिए)

10. पोस्टमार्टम परीक्षा की वीडियो कैसेट/सीडी

11. घटना के दृश्य की साइट योजना सभी विवरण देते हुए

12. विसरा की रासायनिक और हिस्टोपैथोलॉजी परीक्षा (यदि लागू हो)

13. एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु का अंतिम कारण

14. मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट (2005 के अधिनियम 25 द्वारा संशोधित सीआरपीसी की धारा 176(1-ए) के तहत


बता दें, बीते दिनों प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस कस्टडी में हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद कानून व्यवस्था कर दी लगातार सवाल उठ रहे हैं.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो