Sunday 19th of January 2025

UP: चंद मिनटों में पूरा होगा दो शहरों के बीच का सफर, जेवर एयरपोर्ट पर बढ़ेगी कनेक्टिविटी, यहां देखें रुट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 11th 2024 04:41 PM  |  Updated: December 11th 2024 04:41 PM

UP: चंद मिनटों में पूरा होगा दो शहरों के बीच का सफर, जेवर एयरपोर्ट पर बढ़ेगी कनेक्टिविटी, यहां देखें रुट

ब्यूरो: UP: नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसी दिशा में गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट के लिए भी ट्रेन चलाई जाएगी। इससे यात्रियों का काफी समय बचेगा। इस योजना को वास्तविक रूप देने से पहले इसकी डिटेल प्रोजेक्ट पूरी तरह से तैयार है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को पूरा किया जाएगा। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट के लिए रेल कॉरिडोर की लंबाई लगभग 72.44 किमी होगी, इसे बनाने की लागत 20 हजार करोड़ रुपये की होगी।

संभावना है कि बहुत जल्द डीआरडी से भी मंजूरी मिल जाएगी। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट के लिए बनने वाले रेल कॉरिडोर की लंबाई 72.44 किमी होगी, जिसमें कुल 11 स्टेशन बन सकते हैं।

नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट के बनने के बाद यात्रियों को सबसे अधिक फायदा मिल सकता है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से यात्रियों का समय बचेगा और जाम से छुटकारा मिलेगा। नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट में जिन स्टेशनों को जोड़ा जाएगा, उनमें नोएडा सेक्टर 71, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा टेक जोन 4, बिसरख, नोएडा सेक्टर 2, डेल्टा 1, अल्फा 1, परी चौक, यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा के स्टेशन शामिल होंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network