ब्यूरो: Jewar Airport: सोमवार, 09 दिसंबर को प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहली बार ट्रायल लैंडिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई। यह हवाईअड्डा गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में एनसीआर का दूसरा इंटरनेशनल हवाईअड्डा होगा। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की ट्रायल लैंडिंग हुई। जिस विमान की लैंडिंग हुई, उसने करीब 15 मिनट पहले दिल्ली से उड़ान भरी थी।
प्रदेश और देश के लिए ऐतिहासिक दिन- सीएम योगी
आज का दिन देश और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है!आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में 'विकास के रन-वे' पर 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' नई उड़ान भर रहा है। एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर पर प्रथम वैलिडेशन फ्लाइट की… pic.twitter.com/rtzQp3tbFO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 9, 2024
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग के बाद सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इस दिन को देश और प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। सीएम योगी ने लिखा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विकास के रनवे पर नए भारत का नया उत्तर प्रदेश नई उड़ान भर रहा है। सीएम योगी ने इसके लिए सभी को बधाई दी।
कब से शुरू होगी फ्लाइट?
बताया जा रहा है कि साल 2025 से यहां से कमर्शियल फ्लाइट की आवाजाही शुरू हो जाएगी। ये पहला रनवे है जो लगभग चार महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ था। सोमवार को इसी रनवे पर ट्रायल रन हुआ है। केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायजू ने इसे परियोजना की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह लैंडिंग इस बात का प्रमाण है कि हम अप्रैल के आखिर तक हवाईअड्डा तैयार करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।