Thursday 12th of December 2024

Noida: लिव इन पार्टनर ने शादी से मना किया तो छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 11th 2024 01:32 PM  |  Updated: December 11th 2024 01:32 PM

Noida: लिव इन पार्टनर ने शादी से मना किया तो छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो: Noida: दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में अपने दोस्त के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 2 दिसंबर को पीड़िता ने सूरजपुर स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा बलिया की रहने वाली थी और नोएडा में बीबीए की पढ़ाई करती थी। पीड़िता और आरोपी युवक सतीश सूरजपुर में रहते थे।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी सतीश एक कंपनी में काम करता है। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार था, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को दुर्गा सिंह ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 18 साल की भांजी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे उसके पार्टनर सतीश उर्फ संतोष ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। 

रिपोर्ट की मानें तो पीड़िता ने 1 दिसंबर को अपनी मां और बहन को फोन करके बताया था कि सतीश अब उससे शादी नहीं करना चाहता है। परिवार ने पुलिस को बताया कि सतीश ने शादी से मना कर दिया था जिससे बेटी परेशान थी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network