Saturday 19th of April 2025

यूपी में अब रोडवेज की बसों में एक क्लिक में बुक करें खाना, IRCTC की तरह मिलेगी सुविधा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 17th 2025 03:45 PM  |  Updated: April 17th 2025 03:45 PM

यूपी में अब रोडवेज की बसों में एक क्लिक में बुक करें खाना, IRCTC की तरह मिलेगी सुविधा

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश में अब यात्री ट्रेनों की तर्ज पर यूपी रोडवेज की बसों में यात्रा करते हुए फूड का आनंद उठा सकेंगे। यूपी रोडवेज की बसों में यात्रा करते हुए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी। ऐसा करने के लिए यात्रियों को "मील ऑन रोड" ऐप डाउनलोड करना होगा। यह सॉफ्टवेयर जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।

 

बस में खाना ऑर्डर करने के लिए यात्रियों को बस नंबर, तारीख और रूट दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका खाना तय यात्री प्लाजा पर लाया जाएगा। साथ ही, यात्रियों को यह बताने का मौका भी मिलेगा कि उन्हें खाना कैसा लगा। यात्रियों के लिए किसी भी रेस्टोरेंट या ढाबे से खाना ऑर्डर करने की सुविधा इस ऐप की सबसे अच्छी विशेषता है। ऐसे में यह प्रोग्राम बहुत जल्द जारी किया जाएगा। इस ऐप के जारी होने के बाद सभी यात्री बसें स्वीकृत प्लाजा पर रुकेंगी। इस प्रोग्राम के परिणामस्वरूप यूपी परिवहन निगम के राजस्व में वृद्धि होने की उम्मीद है।

 

यूपी रोडवेज के एमडी ने बताया

यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यात्री बसों में ही 'मील ऑन रोड' एप के जरिए अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकेंगे। इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधकों और सह क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही, इसका कॉरपोरेट स्तर पर साप्ताहिक मूल्यांकन भी किया जाएगा। चलती बस में ही यात्री इस एप के जरिए खाने का ऑर्डर दे सकेंगे। हालांकि अब ट्रेनों में इस तरह की सुविधा है, लेकिन माना जा रहा है कि यात्री बसों को इससे काफी फायदा होगा। इससे यात्रियों को तो फायदा होगा ही, साथ ही यूपी परिवहन निगम की आय भी बढ़ेगी। उन्हें लंबी दूरी तय करने के दौरान खाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network