Friday 22nd of November 2024

अब सरकारी राशन की दुकानों पर मिलेगा दूध, घी और ये 35 जरूरी चीजें, नोटिफिकेशन जारी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  May 27th 2023 06:21 PM  |  Updated: May 27th 2023 06:21 PM

अब सरकारी राशन की दुकानों पर मिलेगा दूध, घी और ये 35 जरूरी चीजें, नोटिफिकेशन जारी

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश सरकार ने आम लोगों को एक तोहफा दिया है. दरअसल, अब सरकारी राशन की दुकानों में गेहूं, चावल और तेल के अलावा और भी बहुत कुछ मिलेगा. सरकार ने इसके अलावा 35 सामान को और इस सूची में शामिल कर दिया है. यहां देखें पूरी लिस्ट. 

पहले सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं, चावल और तेल मिलता था, लेकिन अब सरकार ने राशन में और भी जरूरी चीजों को शामिल कर लिया है. अब लोग दुकानों से दूध, ब्रेड, मेकअप का सामान, मसाले समेत 35 चीजें खरीद सकेंगे. खाद्य और रसद विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.

35 सामानों की लिस्ट

इस लिस्ट में दूध, दूध पाउडर, ब्रेड, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, छाते, टॉर्च, गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम,  धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू-पोछा, बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी पाउडर, ताला, रेनकोट, वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने का साबुन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन, जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप, प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी, हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर शामिल है.

योगी सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया था. ये सामान केवल उन दुकानों पर बिकेगी जो मुख्य मार्गों पर स्थापित हैं और जहां से भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार के इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network