Sat, Sep 23, 2023

सावन के तीसरे सोमवार पर शिव भक्तों पर योगी सरकार ने बरसाए फूल, इन जगहों पर हुई पुष्पवर्षा

By  Shagun Kochhar -- July 24th 2023 01:42 PM
सावन के तीसरे सोमवार पर शिव भक्तों पर योगी सरकार ने बरसाए फूल, इन जगहों पर हुई पुष्पवर्षा

सावन के तीसरे सोमवार पर शिव भक्तों पर योगी सरकार ने बरसाए फूल, इन जगहों पर हुई पुष्पवर्षा (Photo Credit: File)

लखनऊ: सावन में प्रदेश में शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा का क्रम तीसरे सोमवार को भी जारी रहा। सावन के पिछले दो सोमवार को जहां काशी, मेरठ और सहारनपुर में पुष्पवर्षा की गई वहीं तीसरे सोमवार को रामनगर, बाराबंकी स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर में हेलीकॉप्टर द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। इसके अलावा अयोध्या में भी सरयू तट पर शिव भक्तों पर योगी सरकार ने पुष्प वर्षा कराई है।


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पिछले 6 साल से प्रदेश में शिव भक्तों का बिल्कुल खास तरीके से सम्मान किया जा रहा है। सरकार की ओर से ना सिर्फ कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है, बल्कि उनकी सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेरठ-दिल्ली हाईवे पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर चुके हैं, जिसके बाद से ही प्रदेश में शिव भक्तों का उत्साह देखने लायक है।


वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी जगह जगह शिवभक्तों का सम्मान कर रहे हैं। प्रदेश के सभी बड़े शिवालयों में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में मौजूद एकमात्र ज्योतिर्लिंग मंदिर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में शिव भक्तों की सुरक्षा और सुविधाओं की मॉनीटरिंग खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से की जा रही है।


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो