Sunday 19th of January 2025

UP News: OYO रुम बुकिंग में यूपी का ये शहर आगे, सबसे ज्यादा हुई रूम बुकिंग

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 25th 2024 11:51 AM  |  Updated: December 25th 2024 11:51 AM

UP News: OYO रुम बुकिंग में यूपी का ये शहर आगे, सबसे ज्यादा हुई रूम बुकिंग

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय में पर्यटन क्षेत्र को तेजी से बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार लगातार काम कर रही हैं। इसका असर भी प्रदेश में होता दिख रहा है। हाल ही में होटल ओयो ने देश के पर्यटन स्थलों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि इस साल धार्मिक पर्यटन पर खासा जोर रहा। इसमें वाराणसी और हरिद्वार जैसे शहरों में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग कराई।

 

ओयो की तरफ से ट्रैवलपीडिया 2024 रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें पर्यटकों के यात्रा के तौर-तरीकों से लेकर उनके रुझानों पर गहराई से स्टडी की गई। वहीं ओयो होटल में सालभर में अलग-अलग जगहों पर हुई बुकिंग के आधार पर ये आंकड़े तैयार किए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वाराणसी और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों के लिए पर्यटकों में रुचि बढ़ी है।

 

पर्यटन में उत्तर प्रदेश  

इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में धार्मिक पर्यटन पर विशेष जोर रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश का जलवा बरकरार है। पर्यटन के मामले में यूपी सबसे लोकप्रिय राज्यों के तौर पर अपनी जगह पर कामयाब रहा है। ये डाटा ओयो होटल में कराई गई बुकिंग के आधार पर है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network