ब्यूरो: Akhilesh Yadav: संसद का बजट सत्र जारी है। आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाया। अखिलेश ने सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हादसे के पीड़ितों के सही आंकड़े छिपाए हैं। अखिलेश ने लोकसभा में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखने की भी मांग की।
#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब पता चला कि कुछ लोगों की जान चली गई है, उनके शव शवगृह और अस्पताल में पड़े हैं, तो सरकार ने अपने सरकारी हेलीकॉप्टर में फूल भरकर पुष्प वर्षा की। यह कैसी सनातनी परंपरा है? भगवान जाने कितने चप्पल, कपड़े और साड़ियां पड़ी थीं और उन… pic.twitter.com/1cJmY17igf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लोकसभा में महाकुंभ का मुद्दा उठाया। सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने सरकार से महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों का सही डेटा जारी करने की मांग की। अखिलेश यादव ने सरकार से इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ भगदड़ के बाद कई श्रद्धालुओं के कपड़े और जूते वहां पड़े थे, जिन्हें जीसीबी में भरकर हटाया गया। सरकार बताए कि शव कहां फेंके गए।
#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त नहीं की। जब देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की, तो 17 घंटे बाद (राज्य) सरकार ने इसे स्वीकार किया। ये वो लोग हैं जो आज भी सच्चाई को स्वीकार नहीं कर सकते..."… pic.twitter.com/BfOTxoZWdN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
अखिलेश यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुंभ का आयोजन कोई पहली बार नहीं हुआ है। समय-समय पर सरकारों ने इसका आयोजन किया है। सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि हादसे के दिन शाही स्नान वक्त पर नहीं हो पाया। शाही स्नान का मुहूर्त होता है, यह सनातन परंपरा रही है, यह परंपरा उस दिन टूटी है।
#WATCH | समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "...सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। आंकड़ें देने से पहले लेकिन महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे... मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। महाकुंभ… pic.twitter.com/p8mKaZ9vgp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025