Wednesday 5th of February 2025

'महाकुंभ में खोया-पाया केंद्र ही खोया...', संसद में बरसे अखिलेश यादव; सरकार से की ये मांग?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 04th 2025 03:30 PM  |  Updated: February 04th 2025 03:30 PM

'महाकुंभ में खोया-पाया केंद्र ही खोया...', संसद में बरसे अखिलेश यादव; सरकार से की ये मांग?

ब्यूरो: Akhilesh Yadav: संसद का बजट सत्र जारी है। आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाया। अखिलेश ने सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हादसे के पीड़ितों के सही आंकड़े छिपाए हैं। अखिलेश ने लोकसभा में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखने की भी मांग की।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लोकसभा में महाकुंभ का मुद्दा उठाया। सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने सरकार से महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों का सही डेटा जारी करने की मांग की। अखिलेश यादव ने सरकार से इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ भगदड़ के बाद कई श्रद्धालुओं के कपड़े और जूते वहां पड़े थे, जिन्हें जीसीबी में भरकर हटाया गया। सरकार बताए कि शव कहां फेंके गए।

अखिलेश यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुंभ का आयोजन कोई पहली बार नहीं हुआ है। समय-समय पर सरकारों ने इसका आयोजन किया है। सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि हादसे के दिन शाही स्नान वक्त पर नहीं हो पाया। शाही स्नान का मुहूर्त होता है, यह सनातन परंपरा रही है, यह परंपरा उस दिन टूटी है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network