Thu, Mar 23, 2023

यूपी में बिजली कर्मियों के विरोध प्रदर्शन से लोगों को हो रही परेशानी, फील्ड कार्य हुए ठप

By  Vinod Kumar -- December 3rd 2022 02:47 PM
यूपी में बिजली कर्मियों के विरोध प्रदर्शन से लोगों को हो रही परेशानी,  फील्ड कार्य हुए ठप

यूपी में बिजली कर्मियों के विरोध प्रदर्शन से लोगों को हो रही परेशानी, फील्ड कार्य हुए ठप (Photo Credit: File)

लखनऊ/जयकृष्णा: यूपी में बिजली कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है। लखनऊ के अलावा बाराबंकी, अयोध्या, बनारस, गोरखपुर, बरेली समेत अन्य जिलों में भी कर्मचारी विरोध जता रहे हैं।  बिजली कर्मियों के चार दिन से चल रहे कार्य बहिष्कार का असर अब आपूर्ति पर दिखने लगा है। 

स्थानीय स्तर पर और तकनीकी कारणों से होने वाली गड़बड़ियां समय पर ठीक नहीं हो पा रही हैं। इससे जिलों में आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई है, लेकिन बिजलीकर्मियों और पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन के बीच गतिरोध बना हुआ है। शुक्रवार को कार्य बहिष्कार में कुछ और संगठन शामिल हो गए और पूरे दिन विरोध-प्रदर्शन चलता रहा।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर चल रहे कार्य बहिष्कार से उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। गोरखपुर, वाराणसी सिद्धार्थनगर, बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर अमेठी, बाराबंकी, सहारनपुर, गाजियाबाद व चित्रकूट समेत कई जिलों में आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। उपभोक्ताओं को घंटों बिजली नहीं मिल पा रही है। लेकिन प्रबंधन की ओर से गतिरोध खत्म कराने की पहल नहीं की गई है।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि शीर्ष प्रबंधन ऊर्जा मंत्री के निर्देशों की भी अनदेखी कर रहा है। पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ने भय का वातावरण बना रखा है, जिससे कर्मचारियों का काम करना मुश्किल हो गया है। ऊर्जा निगमों को तानाशाही से मुक्त कराने के लिए आंदोलन में विद्युत मजदूर संगठन भी शामिल हो गया।

संगठन के अध्यक्ष आरवाई शुक्ला, महामंत्री श्रीचंद्र व पूर्व अध्यक्ष शमीम अहमद शमीम ने कार्यकर्ताओं के साथ हाईिडल फील्ड हॉस्टल पहुंचकर समर्थन का एलान किया। उधर, पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार से अलग रहते हुए जिलों में आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया।

यूपी के करीब 25 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार में शामिल हैं। कर्मचारियों द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा है कि यदि जल्द उनके मांगों पर विचार नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकालीन धरना दे सकते हैं। अनिश्चितकालीन धरने में बिजली सप्लाई भी बाधित कर दी जाएगी। फिलहाल फील्ड के कर्मचारी इस बहिष्कार में शामिल हैं, जिसके कारण बिजली बिल में सुधार, नए आवेदनों की स्वीकृति और डिस्कनेक्शन जैसे काम बाधित हो रहे हैं। 

बिजली कर्मचारी प्रमोशन वेतनमान, निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत चेयरमैन के पद पर चयन, बिजली कर्मियों को कैशलेस ईलाज की सुविधा, ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के निजीकरण के आदेश को रद्द करने, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली व उड़ीसा सरकार के आदेश की भांति ऊर्जा निगमों के समस्त संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने, बिजली कर्मियों के कई वर्षों से लंबित बोनस का भुगतान और भ्रष्टाचार रोकने के लिए 25 हजार करोड़ के मीटर खरीद के आदेश रद्द किए जाने व कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

  • Share

Latest News

Videos