गोरखपुर: गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले- 'ये भारत की मूल आत्मा को जाग्रत करती है' (Photo Credit: File)
गोरखपुर: पीएम मोदी गोरखपुर गीता प्रेस पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी का मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई प्रधानमंत्री गीता प्रेस आए हैं.
पीएम गीता प्रेस की शताब्दी कार्यक्रम में हुए शामिल
पीएम मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए हैं. शुक्रवार को पीएम गोरखपुर पहुंचे और गीता प्रेस की शताब्दी के समापन समारोह में शामिल हुए. पीएम ने लीला चित्र मंदिर में तस्वीरों का अवलोकन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लिया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/x3Gm9wnnYW
इस दौरान सीएम ने संबोधन भी दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गीता प्रेस भारत की मूल आत्मा को जाग्रत करती है. पीएम ने गीता प्रेस को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ गीता प्रेस का सम्मान है बल्कि उस हर धरोहरका सम्मान है जो भारत की विरासत को संभालता है. पीएम ने कहा कि मानव मूल्यों को बचाने के लिए गीता प्रेस जैसी संस्थाएं जन्म लेती हैं.
वहीं गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नृत्य और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नृत्य और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। pic.twitter.com/Mp2IwBifyi
बता दें गांधी शांति पुरस्कार 2021, मानवता के सामूहिक उत्थान में योगदान देने के लिए गीता प्रेस के महत्वपूर्ण और अद्वितीय योगदान को मान्यता देता है, जो सच्चे अर्थों में गांधीवादी जीवन का प्रतीक है. 1923 में स्थापित, गीता प्रेस दुनिया के सबसे बड़े प्रकाशकों में से एक है, जिसने 14 भाषाओं में 41.7 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित की हैं, जिनमें 16.21 करोड़ श्रीमद भगवद गीता शामिल हैं.