Fri, Oct 11, 2024

गोरखपुर: गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले- 'ये भारत की मूल आत्मा को जाग्रत करती है'

Reported by:  PTC News Desk   Edited By  Shagun Kochhar -- July 7th 2023 04:41 PM -- Updated: July 7th 2023 04:44 PM
गोरखपुर: गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले- 'ये भारत की मूल आत्मा को जाग्रत करती है'

गोरखपुर: गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले- 'ये भारत की मूल आत्मा को जाग्रत करती है' (Photo Credit: File)

गोरखपुर: पीएम मोदी गोरखपुर गीता प्रेस पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी का मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई प्रधानमंत्री गीता प्रेस आए हैं.


पीएम गीता प्रेस की शताब्दी कार्यक्रम में हुए शामिल

पीएम मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए हैं. शुक्रवार को पीएम गोरखपुर पहुंचे और गीता प्रेस की शताब्दी के समापन समारोह में शामिल हुए. पीएम ने लीला चित्र मंदिर में तस्वीरों का अवलोकन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.


इस दौरान सीएम ने संबोधन भी दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गीता प्रेस भारत की मूल आत्मा को जाग्रत करती है. पीएम ने गीता प्रेस को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ गीता प्रेस का सम्मान है बल्कि उस हर धरोहरका सम्मान है जो भारत की विरासत को संभालता है. पीएम ने कहा कि मानव मूल्यों को बचाने के लिए गीता प्रेस जैसी संस्थाएं जन्म लेती हैं.


वहीं गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नृत्य और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 



बता दें गांधी शांति पुरस्कार 2021, मानवता के सामूहिक उत्थान में योगदान देने के लिए गीता प्रेस के महत्वपूर्ण और अद्वितीय योगदान को मान्यता देता है, जो सच्चे अर्थों में गांधीवादी जीवन का प्रतीक है. 1923 में स्थापित, गीता प्रेस दुनिया के सबसे बड़े प्रकाशकों में से एक है, जिसने 14 भाषाओं में 41.7 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित की हैं, जिनमें 16.21 करोड़ श्रीमद भगवद गीता शामिल हैं.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो