Monday 6th of January 2025

PM मोदी देंगे 12,200 करोड़ की योजनाओं की सौगात, दिल्ली-NCR में बेहतर होगा परिवहन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 04th 2025 06:00 PM  |  Updated: January 04th 2025 06:00 PM

PM मोदी देंगे 12,200 करोड़ की योजनाओं की सौगात, दिल्ली-NCR में बेहतर होगा परिवहन

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 5 जनवरी को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही रविवार को पहली बार नमो भारत ट्रेन की दिल्ली में एंट्री होगी।

पीएम मोदी दोपहर करीब 12:15 बजे दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे।

 

नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी दोपहर एक बजे दिल्ली के रोहिणी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है, जिससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी।

  

पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली सेक्शन की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली सेक्शन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये होगी। यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network