ब्यूरो: Namo Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किमी लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की। आपको बता दें कि रविवार शाम पांच बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा और हर 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें मिलेंगी।
क्या होगा किराया
अभी मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक 42 किमी के ट्रैक पर नमो भारत चलती थीं, इसमें कुल 9 स्टेशन थे। अब अशोक नगर तक नमो भारत आने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी 55 किमी हो जाएगी, जिसे इस ट्रेन के जरिए 40 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसमें कुल 11 स्टेशन पड़ेंगे। हर 15 मिनट में ट्रेन की सुविधा होगी। दिल्ली के अशोक नगर से मेरठ साउथ का स्टैंडर्ड किराया 150 रुपए और प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपए होगा।
बता दें कि साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के इस 13 किमी के सेक्शन में 6 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेन अंडरग्राउंड चलेगी। इस सेक्शन में पहला स्टेशन आनंद विहार होगा, जिसके बाद दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर एलिवेटेड होगा।