वाराणसी आ रहे पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की देंगे सौगात, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव पहुंचे काशी
वाराणसी: पीएम मोदी आज काशी आने वाले हैं. पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के साथ एक और कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम लगभग 4 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान पीएम काशी के लोगों को कई सौगातें दे सकते हैं. पीएम मोदी गंजारी में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की भी नींव रखेंगे. पीएम मोदी अटल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिलदेव, रवि शास्त्री समेत अन्य पूर्व क्रिकेटर और बीबीसाई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के पदाधिकारी समेत जय शाह शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. यहां बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से दर्शन-पूजन आशीर्वाद लिया. पूर्व क्रिकेटर प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए गंजारी रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे. इस दौरान मंच पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिलदेव समेत दिग्गज पूर्व क्रिकेटर पीएम के मंच पर मौजूद रहेंगे. इसके लिए सचिन समेत अन्य पूर्व खिलाड़ी पहले ही वाराणसी पहुंच गए.
क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया. वीवीआईपी और सेलिब्रिटी मूवमेंट की वजह से श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद रही. कॉरिडोर व आसपास के इलाके में प्रशासन अलर्ट रहा.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
वहीं पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे को लेकर ट्वीट किया है. ट्वीट में पीएम ने लिखा, 'काशी आने के लिए उत्सुक हूं'. 'उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में तेजी आएगी'.
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज होने जा रहे इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। इन परियोजनाओं से वाराणसी के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में और तेजी आएगी। आज दोपहर करीब 1:30 बजे वाराणसी में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला… https://t.co/cen2qrqsue
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2023