Monday 25th of November 2024

पीएम मोदी का गोरखपुर दौरा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को ये खास चीज की भेंट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 08th 2023 09:36 AM  |  Updated: July 08th 2023 09:37 AM

पीएम मोदी का गोरखपुर दौरा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को ये खास चीज की भेंट

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें एक खास तोहफा भेंट किया। इसे स्टेट अवार्डी स्टोन क्राफ्ट शिल्पी बच्चे लाल मौर्या ने बनाया है।

सीएम ने पीएम को दिया खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बनारस की बनी सॉफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट भेंट कर उनका स्वागत किया। वाराणसी के इस जीआई क्राफ्ट पर गोवर्धन पर्वत पर गायों के झुंड की आकृति बड़ी बारीकी से उकेरी गई है। 

क्या है सॉफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट?

पद्मश्री सम्मानित जीआई विशेषज्ञ डॉ रजनी कांत ने बताया कि रामनगर निवासी स्टेट अवार्डी स्टोन क्राफ्ट शिल्पी बच्चे लाल मौर्या ने एक सिंगल स्टोन पर जाली क्राफ्ट तकनीक से गोवर्धन पर्वत बना कर उस पर 11 गाय और बछड़ों का झुंड बनाकर कर जंगल के दृश्य भी बहुत बारीकी से दर्शाए गए हैं। 

सिल्क का तनछुई जामावर अंगवस्त्र फुलवरिया, पीली कोठी के मास्टर बुनकर रमजान अली ने जीआई टैग के साथ बुना। यह काशी की हैंडलूम वीविंग का शानदार उदाहरण है। इसमें रेशम के 5 रंग के धागों का प्रयोग किया गया और ब्रोकेड बुनाई का जामावार पैटर्न है, जिसमें पीछे के तरफ धागा नहीं दिखता है। काशी के शिल्पियों, बुनकरों में उत्साह है कि प्रधानमंत्री उनके ब्रांड एम्बेसडर हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network