ब्यूरोः पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर रहने वाले हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका रामनगरी आगमन पर स्वागत किया है। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है।
राममय श्री अयोध्या धाम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 30, 2023
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राममय श्री अयोध्या धाम में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। साथ में लिखा कि आपके यशस्वी और विजनरी नेतृत्व में अयोध्या धाम की विरासतों को संरक्षित व संवर्धित करते हुए उसके समग्र विकास की यात्रा अविराम जारी है। आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन!
आपके यशस्वी और विजनरी नेतृत्व में अयोध्या धाम की विरासतों को संरक्षित व संवर्धित करते हुए उसके समग्र विकास की यात्रा अविराम जारी है।आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन! https://t.co/TJQXeM2Mtw
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2023
इसके साथ एक ओर पोस्ट में लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज श्री अयोध्या धाम में 'विकास के नए युग का सूत्रपात' होने जा रहा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज श्री अयोध्या धाम में 'विकास के नए युग का सूत्रपात' होने जा रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 30, 2023
15,700 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
बता दें पीएम मोदी रामनगरी को 15,700 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी 10.45 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद रोड शो के दौरान ही पीएम मोदी रामलला के दर्शन करेंगे। उसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरे में पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।