Sunday 19th of January 2025

PM Modi Visit Ayodhya: पीएम मोदी का आज रामनगरी का दौरा, सीएम योगी ने ट्वीट कर किया स्वागत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 30th 2023 09:45 AM  |  Updated: December 30th 2023 09:45 AM

PM Modi Visit Ayodhya: पीएम मोदी का आज रामनगरी का दौरा, सीएम योगी ने ट्वीट कर किया स्वागत

ब्यूरोः पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर रहने वाले हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका रामनगरी आगमन पर स्वागत किया है। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है।

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राममय श्री अयोध्या धाम में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। साथ में लिखा कि आपके यशस्वी और विजनरी नेतृत्व में अयोध्या धाम की विरासतों को संरक्षित व संवर्धित करते हुए उसके समग्र विकास की यात्रा अविराम जारी है। आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन!

इसके साथ एक ओर पोस्ट में लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज श्री अयोध्या धाम में 'विकास के नए युग का सूत्रपात' होने जा रहा है।

15,700 करोड़ रुपये की देंगे सौगात 

बता दें पीएम मोदी रामनगरी को 15,700 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी 10.45 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद रोड शो के दौरान ही पीएम मोदी रामलला के दर्शन करेंगे। उसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरे में पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network