Fri, Oct 11, 2024

गोरखपुर से वंदे भारत को आज हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें ट्रेन का रूट और शेड्यूल

Reported by:  PTC News Desk   Edited By  Shagun Kochhar -- July 7th 2023 01:10 PM
गोरखपुर से वंदे भारत को आज हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें ट्रेन का रूट और शेड्यूल

गोरखपुर से वंदे भारत को आज हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें ट्रेन का रूट और शेड्यूल (Photo Credit: File)

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर आने वाले हैं. यहां पीएम दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसे लेकर यूपी की जनता बेहद उत्साहित है.


पीएम इन दो ट्रेनों के दिखाएंगे हरी झंडी

बता दें पीएम मोदी गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हहरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद भारत में सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों की गिनती बढ़कर 25 हो जाएगी. इससे पहले 15 फरवरी 2019 को पीएम ने नई दिल्ली से चलने वाली वाराणसी को जाने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी.


गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

ये ट्रेन गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ से जुड़ेगी. वहीं कुशीनगर-सिद्धार्थनगर-संत कबीर नगर से भी बेहतर कनेक्टिविटी होगी. ट्रेन में 8 कोच होंगे. इसमें से 7 एसी कोच हैं और एक एक्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बा है. ये यूपी की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है. गोरखपुर से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी. फिर 8 बजकर15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. उसके बाद 10 बजकर15 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में लखनऊ से शाम 5 बजकर15 मिनट पर रवाना होकर रात 9 बजकर13 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. फिर रात 11 बजकर 25 मिनट पर गोरखपुर आ जाएगी.


जोधपुर अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

ये ट्रेन जोधपुर-अहमदाबाद को जोड़ेगी. वहीं पाली-आबू रोड-पालनपुर-मेहसाणा को लिंक करेगी. ट्रेन अहमदाबाद से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी. फिर रात 10 बजकर 55 मिनट पर जोधपुर पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर जोधपुर से रवाना होगी और 12 बजकर 5 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो