Saturday 3rd of January 2026

एटा: शादी समारोह में परोस दी गई जहरीली चाय, 1 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 24th 2023 01:09 PM  |  Updated: June 24th 2023 01:09 PM

एटा: शादी समारोह में परोस दी गई जहरीली चाय, 1 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार

एटा: जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जहरीली चाय पीने से 1 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. क्या है पूरा मामला, यहां पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, ये मामला एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के नगला भज्ज गांव का है. जहां एक शादी समारोह के मौके पर मेहमानों के लिए चाय बनाई गई थी. वहीं अचानक चाय में छिपकली गिर गई और अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहीं चाय लोगों को परोस दी गई. वहीं जहरीली चाय पीने से एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए.

जहरीली चाय पीने से बिगड़ी लोगों की हालत

बताया जा रहा है कि ये चाय एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने पी. जिससे वो अचानक सभी की तबीयत बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने के बाद सभी बीमार लोगों को सीएचसी अलीगंज में भर्ती करवाया गया. वहीं वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा उपचार के बाद सभी बीमार लोगों की हालत अब सामान्य बताई जा रही है. वहीं सभी को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network