ब्यूरो: UP News: होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में यूपी पुलिस ने होली त्योहार को लेकर एडवाइजरी जारी की है। होली और रमजान को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बरकरार है। 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली है। इस बार होली के दिन जुमे की नमाज भी है। यूपी पुलिस ने इसके लिए किसी भी तरह के दंगे व लड़ाई को रोकने के लिए प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के साथ एडवाइजरी भी जारी की है।
उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि त्योहारों के दिन किसी भी नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति न दी जाए। इसके साथ ही होलिका दहन के लिए सभी स्थानों का भ्रमण किया जाए। होलिका दहन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
होली के त्योहार को देखते हुए जुलूस के मार्गों पर पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर ली जाए। होली के दिन जुमे को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी धर्मगुरुओं, धार्मिक व्यक्तियों, आयोजकों व मजिस्ट्रेट के साथ बातचीत करें, जिससे किसी भी समस्या का समय से निराकरण कर लिया जाए। किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे।
होली से पहले जनपदीय अभिसूचना तंत्र को पहले से ही सक्रिय कर लिया जाए। होली के मौके पर मिलने वाली छोटी से छोटी सूचना को ध्यान में रखा जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए। अवैध जहरीली शराब से होने वाली किसी भी घटना को रोकने के लिए पहले से कार्य योजना तैयार की जाए। इसके साथ ही होली के दिन जिला अस्पतालों को अलर्ट पर रखा जाए।