Thursday 17th of April 2025

PM मोदी ने पूछा चुनाव लड़ना है क्या? रायबरेली की महिला ने दिया जोरदार जवाब

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Md Saif  |  April 08th 2025 12:21 PM  |  Updated: April 08th 2025 12:21 PM

PM मोदी ने पूछा चुनाव लड़ना है क्या? रायबरेली की महिला ने दिया जोरदार जवाब

ब्यूरो: Lucknow: 8 अप्रैल का दिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के लिए खास रहा, क्योंकि यह योजना आज अपनी दसवीं सालगिरह मना रही है। सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों से बात की, जिन्हें इस योजना ने अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की। इस दौरान रायबरेली की एक बेकरी मालकिन ने कुछ ऐसा कहा कि बातचीत में ठहाके गूंज उठे। प्रधानमंत्री ने हंसते हुए पूछा की, आपको भी चुनाव लड़ना है क्या?  

जब रायबरेली की उस महिला से बात शुरू हुई, तो उसने सबसे पहले योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उसने बताया कि इस पहल ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को नई ऊंचाइयां दी हैं, जिससे छोटे कारोबारियों का भला हुआ है। पहले लाइसेंस और कर्ज लेना किसी जंग लड़ने से कम नहीं था, लेकिन अब राह आसान हो गई है। महिला ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम आपसे वादा करते हैं कि आपका जो विकसित भारत का सपना है, हम मिलकर उसे पूरा करेंगे।

 

ढाई से तीन लाख रुपये का टर्नओवर

महिला का उत्साह देखकर प्रधानमंत्री की हंसी छूट गई। उन्होंने चुटकी ली, "चुनाव का प्लान है क्या?" महिला ने हंसकर मना किया। फिर बात आगे बढ़ी तो उसने अपनी बेकरी की कहानी साझा की। महिला ने प्रधानमंत्री को बताया कि 7-8 लोगों की टीम के साथ वह हर महीने ढाई से तीन लाख रुपये का कारोबार कर रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network