Monday 31st of March 2025

प्रयागराजः इजराइल हमले पर संगम नगरी में अलर्ट घोषित, मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 13th 2023 01:59 PM  |  Updated: October 13th 2023 01:59 PM

प्रयागराजः इजराइल हमले पर संगम नगरी में अलर्ट घोषित, मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात

प्रयागराजः इजराइल-फिलिस्तीन हमले को लेकर उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिले के प्रमुख स्थानों व मस्जिदों में जुमा की नमाज के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बता दें इजराइल हमले के बाद कुछ संगठनों ने आज यानी शुक्रवार में इसके विरोध में प्रदर्शन करने की खुफिया सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। 

प्रयागराज में नमाज को लेकर अलर्ट घोषित

बता दें आज यानी शुक्रवार को प्रयागराज में प्रशासन ने नमाज को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिले की कई प्रमुख स्थानों और कई मस्जिदों के बाहर विशेष नजर रखी जा रही है और पुलिस फोर्स तैनात की गई है। प्रशासन को खुफिया सूचना मिली थी कि इजराइल हमले के विरोध में शहर में प्रदर्शन और सभाएं हो सकती है। इसके लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई है। 

प्रशासन की सोशल मीडिया साइट्स पर पैनी नजर

पुलिस और प्रशासन की ओर से फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया साइट्स पर नजर रख रही है, किसी भी भड़काऊ पोस्ट होने पर कार्रवाई होगी। साथ में प्रशासन की ओर से नमाज के बाद लोगों को इकट्ठा न होने की हिदायत भी दी गई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network