ब्यूरो: Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में कुछ अपराधियों ने बुधवार रात को बमबाजी की। कुछ अराजकतत्वों ने दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है। यहां जनरल स्टोर की बंद दुकानों पर देर रात बमबाजी की गई। तीन बम एक के बाद एक लगातार फेंके गए। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है।
दरअसल, प्रयागराज के पुराना कटरा कचहरी रोड थाने के कर्नलगंज में यह मामला सामने आया है। यहां पर हुए बम धमाके की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि देर रात अपराधियों ने बंद जनरल शॉप पर बम से हमला किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां पहुंचे। आरोपियों ने लगातार तीन बम फेंके हैं। बम फेंकने के बाद एक के बाद एक तीन धमाके हुए और मोहल्ले में दहशत फैलाने की कोशिश की गई। इस घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है और कई जगहों पर जांच और छापेमारी कर रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल, इस मामले की जांच कई पहलुओं से की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पिछले कुछ महीनों में प्रयागराज में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी।