प्रयागराज: जिले में मौजूद मारुति सुजुकी के एक गोडाउन में आग लग गई. 16 कारों में आग लगने से ये हादसा हुआ.
बात दें, झूंसी के अंदावा से पुरानी जीटी रोड पर मारुति सुजुकी का गैरेज गोडाउन है. वहीं गोडाउन के ऊपर से बिजली की 11 हजार की लाइन गुजर रही है. जानकारी के मुताबिक, हाईटेंशन लाइन के टूट कर गिरने से ये हादसा हुआ. इसके बाद वहां खड़ी 16 कारों के सीएनजी सिलेंडर फट गए.
मारुति सुजुकी के गोदाम में आग
जैसे की सीएनजी सिलेंडर फटे जोरदार धमाका हुआ. धमाका होते ही गोडाउन में हड़कंप मच गया. वहीं धमाके के बाद लगी आग से आसपास खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गई. इससे गैरेज गोडाउन में खड़ी 16 गाड़ियां जलकर राख हो गई. इन कारों की कीमत करीब दो करोड़ बताई जा रही है.
16 कारों के CNG सिलेंडर फटे
चीफ फायर ऑफिसर से मिली जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी के गैरेज में आग लगने की सूचना मिली. फायर स्टेशन फूलपुर, सोरांव हंडिया, नैनी, सिविल लाइंस के साथ साथ 5 स्टेशन से 7 गाड़ियां मंगाई गईं. आस-पास 40 पुलिसकर्मी तैनात किए गए. जानकारी के मुताबिक, 400 गाड़ियां खड़ी थी. उन्हें आग में जलने से बचा लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.