ब्यूरो: UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी है। बता दें कि जज शेखर यादव ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था। वहीं अब विपक्षी दलों ने महाभियोग प्रस्ताव पेश करने के लिए नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव ने रविवार को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद की लीगल सेल का एक कार्यक्रम किया, जिसमें जज शेखर यादव ने कहा था कि मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश यहां रहने वाले बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह जो कठमुल्ला है, यह सही शब्द नहीं है लेकिन कहने में कोई परहेज नहीं है क्योंकि वह देश के लिए बुरा और घातक है। वे लोग देश के खिलाफ हैं और जनता को भड़काने वाले हैं।
नोटिस के लिए राज्यसभा के 50 सांसदों के साइन जरूरी हैं। सूत्रों के मुताबिक, नोटिस के लिए राज्यसभा के 50 सांसदों के साइन की जरूरत है, जिसमें से 38 सांसदों ने इस नोटिस पर साइन किए हैं। राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के चलते बाकी सांसदों के साइन नहीं कराए जा सके। ये साइन आज करा लिए जाएंगे। इसके बाद अगले कुछ दिन में नोटिस पेश किया जाएगा।