Sunday 19th of January 2025

यूपी में बारिश का कहर, सितंबर में बरसात से बढ़ी परेशानी, जानिए अगले तीन दिनों तक मौसम का हाल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  September 11th 2023 04:09 PM  |  Updated: September 11th 2023 04:09 PM

यूपी में बारिश का कहर, सितंबर में बरसात से बढ़ी परेशानी, जानिए अगले तीन दिनों तक मौसम का हाल

लखनऊ/ जय कृष्ण: लखनऊ समेत प्रदेश भर में रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। तेज बारिश के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया है। स्मार्ट सिटी के कई इलाकों में पानी घरों के अंदर तक घुस चुका है। ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने तीन दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। यूपी सरकार ने प्रदेश के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। 

बारिश से तापमान में गिरावट

सितंबर महीने में हो रही मूसलाधार बारिश से तापमान में भले ही गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले लखनऊ, झांसी समेत कई जिलों में तेज बारिश के कारण लोगों का घर से निकलने तक मुश्किल हो गया है। सड़कों पर कई-कई फिट तक जल जमाव है। लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई। 1090 चौराहे के पास सड़क धंस गई। पॉश इलाकों में जल भराव होने के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। लखनऊ के गोमती नगर इलाके में पूर्व मंत्री मोती सिंह के आवास में भी पानी भर गया। 

बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी जिले में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, हरदोई, लखनऊ शामिल है।

कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना है। संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

मंगलवार को इन जिलों में बारिश की संभावना

मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना है। वहीं, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

बुधवार को इन जिलों में अलर्ट

बुधवार को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network