Thursday 3rd of April 2025

लखनऊ में UP पुलिस के 26 PPS का IPS पद पर प्रमोशन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  September 15th 2023 05:13 PM  |  Updated: September 15th 2023 05:13 PM

लखनऊ में UP पुलिस के 26 PPS का IPS पद पर प्रमोशन

लखनऊ: यूपी में पीपीएस अफसरों की खुशखबरी है. शासन ने पुलिस से 26 PPS का प्रमोशन कर दिया है. 

जानकारी के मुताबिक, 26 पीपीएस अफसरों को आईपीएस पद पर प्रमोट कर दिया गया है. PPS से IPS बने अधिकारियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्रदीप कुमार, विपुल कुमार श्रीवास्तव को IPS बनाया गया है. हरिगोविंद, घनश्याम, पंकज, विद्यासागर मिश्रा को IPS बनाया गया है. आनंद कुमार, राजेश कुमार, राम सुरेश को IPS बनाया गया है.

इसके अलावा मोहम्मद तारिक, रविशंकर निम को भी IPS बनाया गया है. महेंद्र पाल सिंह, निधि सोनकर, बसंतलाल IPS बने हैं. सुशील कुमार, देवेंद्र भूषण, आशुतोष मिश्रा IPS बने हैं. राजीव दीक्षित, रामनयन सिंह, आशुतोष द्विवेदी IPS बने हैं.

अरुण कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार, विनोद पांडेय को IPS बनाया गया है. नीरज कुमार पांडेय, सुरेंद्र नाथ तिवारी भी IPS बने.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network