ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आज यानी रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नसीराबाद थाना क्षेत्र में सलोन-जायस मार्ग पर टेढ़वा पुल पर एक बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
2 लोगों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार सलोन-जायस मार्ग पर टेढ़वा पुल के पास जायस की ओर से आ रही पिकअप व सलोन की ओर से फैजाबाद जा रही बोलेरो अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर टेढ़वा पुल के नीचे चली गई और पलट गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए। बता दें पिकअप चालक घटना के बाद मौके से भाग गया।
हादसे में घायल व मरने वाले लोग
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आशीष कुमार ने कहा कि संजीव शुक्ला 45 वर्ष, विकास चंद्रा 43 वर्ष निवासी हटका उमरन ऊंचाहार को मृत घोषित कर दिया। शिव कुमार तिवारी, सुधीर कुमार, संदीप तिवारी व शनि शुक्ला के सिर पर गंभीर चोट होने से प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बेकाबू बोलेरो टेढ़वा पुल से नीचे गिरेः थानाध्यक्ष
इस हादसे को लेकर थानाध्यक्ष राम लखन पटेल ने कहा कि टेढ़वा पुल के पास बेकाबू बोलेरो टेढ़वा पुल से नीचे गिर गई। उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।