Wednesday 15th of October 2025

राहुल गांधी 17 अक्टूबर को फतेहपुर पहुंचेंगे, हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  October 15th 2025 09:02 PM  |  Updated: October 15th 2025 09:02 PM

राहुल गांधी 17 अक्टूबर को फतेहपुर पहुंचेंगे, हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से करेंगे मुलाकात

ब्यूरो: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आगामी 17 अक्टूबर को फतेहपुर का दौरा करेंगे। वह रायबरेली में कथित पिटाई के शिकार हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग द्वारा फतेहपुर के तुराब अली का पुरवा गांव जाएंगे। यह गांव हरिओम वाल्मीकि का पैतृक निवास है।

हरिओम की मौत हाल ही में उस वक्त हुई थी, जब कुछ लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिटाई के दौरान हरिओम ने राहुल गांधी का नाम लेकर मदद की गुहार लगाई थी। घटना के बाद से मामला लगातार सुर्खियों में है।

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल:

कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को दलित उत्पीड़न से जोड़ते हुए तत्काल एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के पास भेजा था। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सांसद राकेश राठौर शामिल थे। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था, जिससे मामला और गरमा गया। कांग्रेस लगातार प्रदेश में दलितों से जुड़ी घटनाओं पर सक्रिय रुख अपना रही है। पार्टी नेतृत्व द्वारा ऐसे मामलों में मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से संवाद साधने की रणनीति अपनाई जा रही है।

प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने की भेंट:

इसी बीच, प्रदेश सरकार की ओर से भी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार के दो मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से भेंट की। बाद में हरिओम की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर न्याय की मांग की।

12 आरोपी गिरफ्तार:

पुलिस ने अब तक इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और जांच जारी है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network