ब्यूरो: Sambhal: प्रदेश का संभल जिला इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। अब संभल में इमाम की गिरफ्तारी भी खासा चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल, जुम्मे की नमाज के दौरान अनार वाली मस्जिद के अंदर लाउडस्पीकर से अजान की तेज आवाज सुनाई दी, तो पुलिस अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मस्जिद के बाहर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मस्जिद के इमाम को मस्जिद से बाहर बुलाया और गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि जुम्मे से 2 दिन पहले ही संभल के सभी धर्मगुरुओं के साथ एसपी और सीओ ने बैठक की थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया था कि धार्मिक स्थल में लगे हुए माइक की आवाज कम कर दें और उसे बाहर नहीं आने दें। मगर मौलाना ने पुलिस की अपील को अनसुना कर दिया।
संभल कोतवाली पुलिस ने नखासा थाना इलाके के मंडलाई गांव के निवासी इमाम तहजीब का शांतिभंग में चालान करके उप जिलामजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया है। इसके बाद उप जिलामजिस्ट्रेट की कोर्ट ने इमाम को दो लाख रुपए के मुचलके से पाबंद करते हुए जमानत दे दी।