Viral Video: बारातियों का पहले स्वागत, फिर लात-घूंसों से पीटा, जानें संभल वाले 'छुआरा युद्ध' की असली कहानी
ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां निकाह में बांटे जा रहे छुहारे को लूटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, लात-घूंसे चले और कुर्सियां भी फेंकी गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना रविवार, 20 अक्टूबर की है। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन इलाके के एक मैरिज हॉल में निकाह के दौरान मारपीट की घटना हुई।
बागपत के एतिहासिक ‘चाट युद्ध’ के तीन वर्ष बाद पेश है संभल का ‘छुआरा संग्राम’!सँभल में निकाह के बाद बाँटे जा रहे छुहारे के पैकेट लूटने की कोशिश लड़कीवालों को नागवार गुजरी, आपत्ति जताई तो विवाद गहराया, बेल्ट, लात-घूंसे-कुर्सी आज़माई गईं. पुलिस ने बामुश्किल युद्ध विराम करवाया,… pic.twitter.com/KcvBNi00Y7
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) October 28, 2024
आपको बता दें कि निकाह के बाद छुहारे बांटने के दौरान घराती और बरातियों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि बरातियों ने जब छुहारे के पैकेट लूटने की कोशिश की तो उसके बाद घरातियों ने बेल्ट और कुर्सियों से मारपीट की। जब दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई तो कोई कुर्सी से मारने लगा तो किसी ने अपनी बेल्ट खोल ली। मारपीट शुरू होते ही शादी हॉल में अफरा-तफरी मच गई। घटना का पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को काबू किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।