ब्यूरो: Sambhal: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तहसील प्रशासन ने सांसद को उनके निर्माणाधीन मकान के संदर्भ में नोटिस जारी किया है। आरोप है कि सांसद के आवास का निर्माण बिना नक्शा पास हुए हो रहा है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस जारी कर कहा गया है कि वैध नक्शा पास किए बिना निर्माण नहीं कर सकते हैं। इस नोटिस का जवाब देने के लिए सांसद को समय दिया गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का मकान नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को संभल में बुलडोजर एक्शन देखने को मिला था और सांसद ने इसका विरोध किया था। बुधवार को डीएम और एसपी ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के पास भ्रमण किया था।
बुधवार को संभल के डीएम और एसपी की मौजूदगी में सपा सांसद के इलाके में बिजली के एक खंभे को अवैध तरीके से कब्जाने पर बुलडोजर एक्शन भी लिया गया था। नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय चौक पर एक बिजली के पोल को दुकान के अंदर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था, जिसे प्रशासन के निर्देश पर बुलडोजर एक्शन के जरिए कब्जामुक्त कराया गया था।