Sunday 24th of November 2024

रविवार को यूपी में स्कूलों की छुट्टी कैंसिल, इस वजह से खुले रहेंगे विद्यालय

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 12th 2023 06:58 PM  |  Updated: August 12th 2023 06:58 PM

रविवार को यूपी में स्कूलों की छुट्टी कैंसिल, इस वजह से खुले रहेंगे विद्यालय

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में रविवार यानी कल स्कूल खुले रहेंगे. पहली कक्षा से 12वीं तक के सभी सरकारी और एडेड स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किया गया है.

दरअसल, 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के लिए सरकारी और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों को रविवार को खोला जा रहा है. 15 अगस्त तक स्कूलों में इस कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. सभी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

बता दें इस बाबत, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के मुताबिक, रविवार यानी कल स्कूल खुले रहेंगे. पहली कक्षा से 12वीं तक के सभी सरकारी और एडेड स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किया गया है.

मिड डे मील की होगी व्यवस्था

वहीं परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए मिड-डे मील की व्यवस्था होगी. साथ ही भाषण, कविता और गायन की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा.

पीएम मोदी ने देशवासियों से किया अनुरोध

बता दें आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों से इस साल 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network