ब्यूरो: UP News: सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति वाली याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। विधायक ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर लखनऊ में चल रहे विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। प्रभारी न्यायाधीश एमपीएमएलए लोकेश मिश्रा ने विधायक की याचिका को खारिज कर दिया।
नैनी जेल में बंद हैं सपा विधायक जाहिद बेग
नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फंसे सपा विधायक जाहिद जमाल बेग इस समय प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं। इस समय लखनऊ में विधानसभा सत्र चल रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने अपने अधिवक्ता मजहर शकील के माध्यम से एमपीएमएलए की अदालत में याचिका दाखिल की।
विधायक के आवास पर नौकरानी ने की थी आत्महत्या
कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए विधायक की याचिका को जायज नहीं माना और उसे खारिज कर दिया। सपा विधायक के भदोही में मालिकाना मोहल्ले स्थित आवास की तीसरी मंजिल पर नौकरानी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उनके यहां से एक किशोरी को भी बरामद किया गया था। इसके बाद विधायक और उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई।