गोरखपुर: मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ट्रायल के लिए गोरखपुर स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हो गई. वहीं रेलवे की तरफ से गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी भी जारी की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे और बताया जा रहा है कि इस दिन पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं. पीएम गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसी के मद्देनजर कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. अपने वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
वहीं आज (4 जुलाई) को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ट्रायल के लिए गोरखपुर स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हो गई. ट्रेन गोरखपुर से 6 बजकर 05 मिनट पर रवाना हुई, फिर बस्ती-मनकापुर-अयोध्या से होते हुए अपने निर्धारित समय 10 बजकर 20 मिनट से 13 मिनट पहले ही चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गई.
वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी:-