लखनऊ/दिल्ली: देश के तमाम राज्यों की विधानसभाओं में अलग-अलग मौक़ों पर सत्रों के चलने की रिवायत से तो आप भी वाक़िफ़ हैं और आप ये भी जानते हैं कि सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी चलता है, लेकिन शायद ये गहमा-गहमी इन विधानसभाओं की नज़ाकत का हिस्सा भी है, शायद तभी तो बहस-मुबाहिसों के बावजूद, अलग-अलग प्रदेशों के लिए इन्हीं विधानसभाओं के ज़रिए नई-नई योजनाएं, परियोजनाएं बनती हैं, नई-नई स्कीम्स पटल पर लाई जाती है, जिनको अमलीजामा पहनाकर प्रदेशों के विकास-कार्य शुरू किए जाते हैं। इसी तरह से प्रदेशों में सरकारें चलने का ये बुनियादी कल्चर है, लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा से एक ऐसी हैरतअंगेज़ तस्वीर सामने आई है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है और मीडिया में इस पर ख़ूब चर्चा भी की जा रही है।
यूपी विधानसभा में 'गुटखा की पीक' पर बरपा हंगामा
दरअसल इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदन की कार्यवाही चल रही है। इस कार्यवाही में शामिल होने के लिए तमाम सदस्य शिरकत कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को, यानी 4 फरवरी 2024 को जब ये तस्वीर सामने आई तो हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया और हो भी क्यूं ना, जिस विधानसभा का अपना एक मिज़ाज होता है, जहां पर मर्यादा दिखानी होती है, जहां की गरिमा का ख़्याल रखना होता है, वहां से इस तरह की तस्वीर के सामने आने से सोशल मीडिया यूज़र्स भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए दिखाई दिए।
ज़रा सोचिए, जिस विधानसभा में प्रदेश के कल्याण के लिए जद्दोजहद की जाती हो, वहां पर कोई सदस्य ही गुटखा की पीक थूकता हो, तो आम जनमानस पर इसका क्या असर पड़ेगा, अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। ख़ैर विधायक तो विधानसभा में थूककर चले गए, लेकिन शायद उनको भी ये अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि वो जो कर रहे हैं, उसका ख़ामियाज़ा उन्हीं को भुगतना पड़ सकता है।
बहरहाल, जैसे ही ख़ुद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना वहां से गुज़रे, तो जैसे उनकी नज़रें वहां ठहर गई, जिस जगह पर थूका हुआ था, इसे देखते ही विधानसभा अध्यक्ष हरकत में आ गए और ख़ुद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बेलाग-लपेट कह दिया कि किसी सदस्य ने विधानसभा के अंदर पान-मसाला खाकर गंदगी फैलाई है। यही नहीं, उन्होंने फटकार लगाते हुए ये भी कहा कि मैं किसी सदस्य का व्यक्तिगत तौर पर नाम तो नहीं लूंगा, लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देख ज़रूर लिया है, लिहाज़ा वो ख़ुद ही यहां आकर मुझसे मिल लें, तो बेहतर रहेगा। साथ ही उन्होंने अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वह इस बात को समझें कि सदन सभी का है, इसलिए सदन का सम्मान करना हर सदस्य की नैतिक ज़िम्मेदारी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाया 'एक्शन का रिएक्शन'
सदन में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से इस बात का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, "आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय ने पान मसाला खाकर वहीं पर अपनी सेवाएं दे दी थीं। मैं आया था तो मैंने उसे साफ़ भी करवाया है और मैंने वीडियो में उस सदस्य को देख भी लिया है। मैं किसी को व्यक्तिगत तौर पर अपमानित नहीं करना चाहता, इसलिए उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मेरा सभी सदस्यों से ये निवेदन है कि अगर वो किसी भी अपने साथी को ऐसा करते हुए देखें तो वो लोग भी रोक दें।"
यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने दी विधायक को हिदायत
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आगे कहा, "मेरी बात को समझिए, ये हम सबकी विधानसभा है। ये सिर्फ एक अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है। ये 403 सदस्यों की बराबर की जिम्मेदारी है और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसको साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम उसको करें ये हम सबकी जिम्मेदारी है। मैं किसी का भी नाम नहीं लूंगा, लेकिन जिसने भी ये किया है वो ख़ुद आकर मुझे कह देंगे कि ये उन्होंने किया है, वो अपने आप आएंगे तो ठीक है, नहीं तो मैं बुलवा लूंगा।"
विधानसभा में थूकने का वीडियो देशभर में वायरल
जैसे ही सोशल मीडिया पर यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ये वीडियो अपलोड हुई, कुछ ही देर बाद, देखते ही देखते ये वीडियो देशभर में वायरल हो गई और लोगों की अजीबो-ग़रीब प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी। हालाकि विधानसभा अध्यक्ष के एक्शन के रिएक्शन की हर कोई तारीफ़ कर रहा है। ख़ैर, अब देखने वाली बात यही होगी कि माननीय सदस्य पर इस बात का कितना असर पड़ेगा और कितना नहीं।