ब्यूरो: UP News: एक बार फिर मैप के गलत रास्ता बताने के कारण हादसा हुआ है। नोएडा में स्टेशन मास्टर की कार हादसे में मौत चर्चाओं में बनी हुई है। माना जा रहा है कि मैप के गलत रास्ता बताने के कारण कार सीधे ग्रेटर नोएडा के नाले में जा गिरी। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई। वहीं चश्मदीद ने इस मामले को लेकर बड़ी बात बताई है।
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के पी-3 सेक्टर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक स्टेशन मास्टर की मौत हो गई। यह घटना केंद्रीय विहार-2 सोसाइटी के सामने हुई, जहां सड़क अचानक खत्म होकर गहरे नाले में मिल जाती है। इसी कारण से वाहन चालक रास्ता भटक गए और उनकी गाड़ी लगभग 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक, मृतक भारत भाटी दिल्ली के मंडावली के रहने वाले थे और वह स्टेशन मास्टर थे। वह शादी कार्यक्रम में जा रहे थे लेकिन उनकी गाड़ी नाले में जा गिरी और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मेहनत के बाद उन्हें बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार चालक की मौत हो चुकी थी।
हादसे को अपनी आंखों से देखने वाले सौरभ ने बताया कि कार सामने से आ रही थी। यहां आगे कुछ है नहीं। वहां से देखने में ऐसा लगता है कि आगे रास्ता है लेकिन आगे गहरा नाला है। गाड़ी सीधे नाले में जा गिरी। सौरभ ने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं है कि वह मैप का इस्तेमाल कर रहे थे या नहीं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि यहां लोगों को आगाह करने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए यहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। आपको बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग लगाई है जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।