Fri, Jun 09, 2023

लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में पथराव, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

By  Shagun Kochhar -- May 14th 2023 02:31 PM
लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में पथराव, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में पथराव, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (Photo Credit: File)

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में पथराव की खबर सामने आई. जानकारी के मुताबिक, कुछ दबंगों ने देर रात हास्टल में घुसकर हमला कर दिया. जिसके बाद हॉस्टल के छात्रों में दहशत का माहौल है.


जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विश्वविद्यालय के कला और शिल्प आर्ट्स कॉलेज के हॉस्टल में कुछ दबंगों ने देर रात पथराव किया. इस दौरान हॉस्टल के गेट को भी तोड़ने की कोशिश की गई. वहीं बहुत की खिड़कियों के शीशे भी टूटे.


पथराव का वीडियो आया सामने

वहीं इस पथराव की घटना के बाद से छात्रों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. वहीं इस पथराव का वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पथराव से हास्टल की खिड़कियों और दरवाजों को नुकसान पहुंचा. घटना के बाद हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई. घटना रात 10.30 की बताई जा रही है. वहीं एक छात्र को चोटिल होने की भी खबर है.


यूनिवर्सिटी प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी, चीफ प्रोवोस्ट और 100 नम्बर पर पुलिस को सूचित किया गया. लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो